गढ़वा, झारखंड । झारखंड के गढ़वा जिले ( Garhwa District) में एक यूट्यूबर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । यूट्यूबर ( Youtuber ) को धोखे से बुलाकर के साथ मारपीट की गई । विकास साहू ( Vikash Sahu ) YouTube पर एक न्यू चैनल चलाते है, वह शादी में ठगी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे थे, विकास माली जो अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहता है दावा करता है कि वह लड़कियों की शादी करवाता है । विकास साहू की रिपोर्टिंग में महिलाएं यह कहती हुई सुनी जा सकती है की उनके साथ शादी करवाने को लेकर ठगी कि गई है ।
फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर मारपीट –
शादी के नाम पर फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर यूट्यूबर विकास साहू ( Youtuber Vikash Sahu ) के साथ मारपीट की गई । विकास साहू का यह भी कहना है की विकास माली लोगों से चंदा इकट्ठा करके लोगों से पैसे इकट्ठा करके लोगों के साथ धोखा कर रहा है । विकास साहू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसकी हालत बहुत बुरी दिख रही है । उसमें पता चलता है कि उसके साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गई है । विकास साहू ने मारपीट करने वालें लोगों के नाम भी वीडियो में बताएं है । विकास साहू सोशल मीडिया पर Varta By Vikash Sahu नाम से यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चलाते है ।
क्या लोगों की आवाज बनना अपराध है ?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब देश में बड़ा मीडिया संस्थान हर गांव गली तक नहीं पहुंच रहा है तो क्या ऐसे में स्थानीय पत्रकारों / यूट्यूबरो के साथ इस तरह के अपराध होते रहेंगे ? क्या स्थानीय यूट्यूबर जो क्षेत्र की आवाज को उठाते हैं उनके साथ मारपीट होती रहेगी और जान जाती रहेगी ?
लोगों में एक कमी यह भी दिखती है कि वह आवाज उठाने वाले के साथ खड़े दिखाई नहीं देते इसलिए उनकी आवाज उठाने के लिए कोई आगे नहीं आ पाता है । दरअसल डिजिटल मीडिया किसी न्यूज़ रूम से बेहतर काम कर रहा है और यहां लोग खुलकर अपनी आवाज को उठा पा रहे है ।
लोगों को इस बात को समझना चाहिए कि जो व्यक्ति आपकी आवाज कोई स्तर पर उठा रहा है उसका साथ जनता को देना चाहिए यह कोई अपराध नहीं है ।
महिला को सुनें –
निष्कर्ष ( Conclusion ) : विकास साहू के साथ की गई मारपीट निंदनीय घटना है । जो लोकतंत्र के देश में बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए । झारखंड के शासन और प्रशासन को विकास साहू के साथ की गई मारपीट के दोषियों को जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए और उन पर विकास साहू की जान की रक्षा की जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए । यह वह कदम है इसमें अपराधी भय के कारण उसकी जान की रक्षा करेगा ।
ग्लोबो टुडे पर ताजा खबरें पढ़ें ( Breaking News ) –
- Delhi में आधी रात Buldozer Action, 32 बुलडोजर को लगाया
- जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा Mayawati का 70वां जन्मदिन
- अमेरिका में भारतीय लड़की की हत्या कर, भारत भागा आरोपी अर्जुन शर्मा
- School Holidays: राजस्थान में विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया
- Ayushman Card eKYC: आयुष्मान कार्ड में अब e-KYC जरूरी, मोबाइल से करें
