PM Kisan Samman Nidhi की फेस ई-केवाईसी जरूरी, रुक सकता है पैसा

PM Kisan Samman Nidhi Face Authentication : अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राशि मिलती है तो आपको इस खबर पर ध्यान देने की जरुरत है । Pm किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi) में होने वाले धोखेबाजी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की चेहरा प्रमाणीकरण ( Face Authentication ) की प्रक्रिया शुरु कर दी है ।

यह खबर किसानों के लिए बहुत जरुरी है और इस खबर के बारे में हर किसान को जानकारी होनी चाहिए । यहां आपको इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है ।

देशभर में 2 लाख से अधिक किसानों ने अपना चेहरे का ई-केवाईसी पूरा कर लिया है । किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने चेहरे की ई केवाईसी कर सकते हैं ।

Face eKYC क्या है और यह जरूरी क्यों है ? ( PM Kisan Face eKYC)

फेस ई-केवाईसी ( PM Kisan Face eKYC) किसान की पहचान करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है । सरकार का मानना है की Kisan Samman Nidhi योजना में बने स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए और किसान तक सही लाभ पहुंचाने के लिए यह फेस ई-केवाईसी ( Face eKYC) प्रक्रिया अपनाई जा रही है ।

ये भी पढ़ें : Job Card की जल्दी करवाएं e-KYC, जॉब कार्ड रद्द होगा, अंतिम दिनांक नजदीक

जिन किसानों ने चेहरा प्रमाणीकरण ( Face Authentication ) की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उनका नाम pm किसान सम्मान निधि योजना से हटाया जा सकता है। सरकार का यह कदम नियमों में पारदर्शिता के लिए एक जरूरी कदम है । इस प्रक्रिया में आपका Aadhar के साथ चेहरा प्रमाणीकरण ( Face Authentication ) होगा जिससे यह पता चल पाएगा कि जमीन का असली मालिक कौन है !

ई-केवाईसी की जरूरत किन किसानों को है ? ( PM Kisan Face eKYC )

आप जमीन के मालिक है और आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) का पैसा मिलता है । तो आपको यह ई-केवाईसी ( eKYC ) करवाना जरूरी है । अगर आप इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो आपको pm किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाला पैसा बंद हो सकता है ।

यह प्रक्रिया बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन ( Biometric Verification) से बिल्कुल अलग है, इसमें किसान का लाइव फोटो लिया जाता है जिससे भविष्य में उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आसानी से मिल सके ।

फेस ई-केवाईसी कैसे करवाएं ? ( pm kisan face eKYC kaise karen )

फेस ई-केवाईसी कराना बेहद आसान है इसके लिए आपको कही दूर नहीं जाना पड़ेगा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फेस वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने नजदीकी किसान सलाहकार / नजदीकी ईमित्र पर जाना होगा, वे आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर देंगे । आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर जो जनाधार और आधार कार्ड में जुड़ा हो साथ लेकर जाना है । ई-केवाईसी के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भी आ सकता है ।

कहीं जगहों पर शिविर लगाकर भी विभाग के अधिकारी ई-केवाईसी कर रहे है , आपके यहां पर आपको कैसे pm किसान सम्मान निधि की Ekyc करवानी है उसकी जानकारी कृषि पर्यवेक्षक से जरूर ले । जिन किसानों ने पहली बार रजिस्ट्रेशन करवाया है उनको भी ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है अन्यथा उनकी पहली किस्त रुक सकती है ।

ये भी पढ़ें : Aravali Parvat Mala का संरक्षण खतरे में है? क्या सुप्रीम कोर्ट का निर्णय होगा खतरनाक ?

OTP Based EKYC कैसे करें ( OTP Based PM Kisan KYC )-

किसान अपने मोबाइल से पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट ( https://pmkisan.gov.in ) पर जाकर ओटीपी बेस्ड केवाईसी कर सकते हैं । इसके लिए किसान घर बैठे ही अपनी ई केवाईसी को पूरा कर सकते हैं । चेहरा ई केवाईसी ( Face eKYC) की प्रक्रिया में आपको चेहरा दिखाना होता है जबकि ओटीपी based प्रक्रिया में आपके पास आधार कार्ड में जुड़ा हुआ सक्रिय मोबाइल नंबर की जरूरत होती है उसे नंबर पर ओटीपी पहुंचता है और उसे ओटीपी को साइट पर दर्ज करना होता है उसके बाद OTP Based EKYC पूरी हो जाती है ।

eKYC पर क्लिक करने के बाद
  • इसके लिए सबसे आपको PM Kisan की Official Website पर जाना है ।
  • स्क्रीन पर EKYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है ।
  • स्क्रीन पर आपको OTP Based EKYC के नीचे आधार नंबर डालने के लिए एक box दिखेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है और search पर क्लिक कर देना है ।
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको एक ओटीपी आयेगा वो अब ओटीपी box में डालना है और Submit कर देना है और अपनी ekyc की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है ।

फेस ई-केवाईसी खुद कैसे करें –

चलिए आपको वह तरीका बताते हैं जिसमें आप खुद अपनी फेस ई केवाईसी कर सकते हैं । फेस ई केवाईसी के लिए सरकार ने 2020 में PM-KISAN mobile app लॉन्च किया था जिसके जरिए फेस ईकेवाईसी ( Face eKYC ) की जा सकती है । इस ऐप में एक यूजर 100 लोगों की ईकेवाईसी कर सकता है पीएम किसान मोबाइल एप के साथ आपके पास मोबाइल में Aadhar Face RD मोबाइल ऐप इंस्टाल होना चाहिए । इसके बाद आप खुद किसी भी किसान की फेस ई केवाईसी को पूरा कर सकते हैं ।

PM किसान सम्मान निधि से जुड़े हुए प्रश्न जो अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाते हैं ( FAQ )

Q.1 पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त कब तक आएगी ?

जवाब – अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन फरवरी 2026 में जारी होने का अनुमान है ।

Q.2 पीएम किसान सम्मान निधि की फेस ई-केवाईसी खुद कैसे करें ?

जवाब – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फेस ई-केवाईसी PM Kisan मोबाइल ऐप के जरिए किसान स्वयं कर सकता है ।

Q.3 पीएम किसान की फेस ई-केवाईसी कौन करेगा ?

जवाब – पीएम किसान की फेस को आप स्वयं PM KISAN ऐप से कर सकते है, साथ में aadhar face RD मोबाइल ऐप इंस्टाल कर लें ।

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें Globo Today पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *