Job Card e-KYC – मनरेगा जिसका नाम अब VB G RAM G है । श्रमिकों के लिए Government ने एक बड़ा बदलाव लागू किया है। अब हर जॉब कार्डधारी श्रमिक के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक पहचान सत्यापन) कराना अनिवार्य कर दिया गया है यह प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है, काफी लोग जानकर भी इसे बिना काम की बात समझकर ध्यान नहीं दे रहे है और कई ग्रामीण मजदूरों और किसानों को अभी तक यह समझ ही नहीं है कि e-KYC क्या होता है, क्यों किया जा रहा है और इसे कैसे पूरा किया जाए।
चलिए आपको सीधी भाषा में बताते है- सरकार का मानना है कि मनरेगा के कामों में फर्जी हाजिरी, दूसरे व्यक्ति के नाम पर काम करना, और गलत भुगतान जैसी समस्याएं देखी जा रही है तो सरकार ने इन्हीं गड़बड़ियों को रोकने के लिए और मजदूरों को उनका पूरा और सही भुगतान दिलाने के लिए सरकार ने e-KYC और फेस ऑथेंटिकेशन आधारित attendance system (हाजरी सिस्टम) शुरू किया है।
Job Card की e-KYC के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है ? ( Job Card Ki EKYC Ke Liye Kya Document Chahiye )
जब बात Job Card ekyc की चल रही है तो आपके मन में यह भी सवाल होगा कि इसके लिया क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ! तो आपको भी यह बता देते है कि इसके लिए आपको अपने जॉब कार्ड का नंबर पता होना चाहिए, यही सबसे ज्यादा जरूरी है । अगर आपके पास जॉब कार्ड का नंबर नहीं है तो आप जॉब कार्ड की ekyc नहीं करवा पाएंगे।
Job Card Search करके ही रोजगार सेवक ( मस्टरोल चलाने वाला / मेट ) आपके जॉब कार्ड की EKYC कर पाएगा । तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आपको किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है ।
| ये भी पढ़ें : Aravali Parvat Mala का संरक्षण खतरे में है? क्या सुप्रीम कोर्ट का निर्णय होगा खतरनाक ? |
कैसे होगी Job Card की e-KYC ( Job Card Ki Ekyc kaise Hogi ) –
जॉब कार्ड की ekyc की अंतिम दिनांक नजदीक है और लोगों को यह पता ही नहीं है कि यह कैसे होगी और कौन करेगा ? आपको यहां पर विस्तृत जानकारी दी गई , आप इस लेख को पढ़कर अच्छी तरह से समझे !
आपको सबसे पहले अपने जॉब कार्ड का नंबर पता होना चाहिए और आप स्वयं रोजगार सेवक के पास जाएंगे तभी Face Authentication के जरिए ekyc होगी । आपके परिवार में जितने लोगों का नाम जॉब कार्ड में है उन सभी की ekyc होना अनिवार्य है ।
Job card EKYC की अंतिम दिनांक क्या है ? ( job Card ekyc ki last date kab hai ) –
अगर आप एक श्रमिक है तो आप जरूर अपने जॉब कार्ड की ekyc करवाना चाह रहें होंगे तो आपको बता देते है कि जॉब कार्ड Ekyc की Last Date 30 दिसंबर 2025 है, इससे पहले कई बार यह दिनांक बढ़ा दी गई है, अब इससे आगे बढ़ेगी या नहीं यह अंतिम दिनांक के दिन पता चलेगा । फिलहाल तो यही है कि आप जॉब कार्ड धारी है तो आप 30 दिसंबर 2025 से पहले अपने जॉब कार्ड की Ekyc करवा लेनी चाहिए ।
Job Card eKYC के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ )
जवाब –
Job Card की e-KYC करवाने की Last Date 30 दिसंबर 2025 है । इससे पहले अपने जॉब कार्ड की EKYC करवाएं ।
जवाब – जॉब कार्ड ekyc के लिए आपको अपने जॉब कार्ड का नंबर पता होना जरूरी है ।
जवाब – जॉब कार्ड की EKYC आपका रोजगार सेवक ( मेट / मस्टरोल चलाने वाला) करेगा।
जवाब – जॉब कार्ड की EKYC चेहरा प्रमाणीकरण ( Face Authentication ) के जरिए होगी ।
